केन्द्र के सहयोग से छग में बनेगी फिल्म सिटी और सांस्कृतिक केंद्र

रायपुर - मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के प्रयासों से छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड को केंद्र सरकार से एक बड़ी उपलब्धि प्राप्त हुई है। केंद्र सरकार ने स्पेशल असिस्टेंस टू स्टेट्स फॉर कैपिटल इन्वेस्टमेंट 2024-25 के तहत राज्य की दो महत्वपूर्ण पर्यटन परियोजनाओं के लिये 147.66 करोड़ रूपये की राशि स्वीकृत की है। इसके अंतर्गत 95.79 करोड़ रूपये की लागत से माना तूता रायपुर में चित्रोत्पला फिल्म सिटी का निर्माण तथा 51.87 करोड़ रूपये की लागत से माना तूता रायपुर में जनजातीय और सांस्कृतिक कन्वेंशन सेंटर का निर्माण शामिल है। छत्तीसगढ़ में इन परियोजनाओं के शुरू होने से राज्य में पर्यटन ढांचे को मजबूत करने और स्थानीय संस्कृति को वैश्विक स्तर पर प्रस्तुत करने में मदद मिलेगी। ये योजनायें रोजगार सृजन , विकास और छत्तीसगढ़ को पर्यटन के वैश्विक मानचित्र में स्थापित करने में सहायक सिद्ध होगी। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड के प्रबंध संचालक विवेक आचार्य ने केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत से 15 अक्टूबर 2024 को नई दिल्ली में मुलाकात कर छत्तीसगढ़ की पर्यटन गतिविधियों के बारे में जानकारी देते हुये स्पेशल असिस्टेंस टू स्टेट्स फॉर कैपिटल इन्वेस्टमेंट योजना के तहत राजधानी रायपुर में फिल्म सिटी , कन्वेंशन सेंटर , वेलनेस रिसॉर्ट और नेचर सिटी के लिये लगभग 300 करोड़ रुपये के प्रस्ताव प्रस्तुत किये थे। जिसके परिप्रेक्ष्य में फिल्म सिटी और कन्वेंशन सेंटर निर्माण के लिये केंद्र सरकार से 147.66 करोड़ रूपये की स्वीकृति प्राप्त हुई है। पर्यटन मंत्रालय ,भारत सरकार के इस ठोस कदम से छत्तीसगढ़ में फिल्म मेकिंग और फिल्म टूरिज्म के लिये फिल्म सिटी निर्माण के माध्यम से अपार संभावनाओं के द्वार खुल गये हैं। यह सफलता छत्तीसगढ़ के पर्यटन विकास के लिये एक महत्वपूर्ण कदम है और राज्य को एक वैश्विक पर्यटन स्थल के रूप में स्थापित करने की दिशा में नये अवसर खोल रही है।केन्द्र के इस सहयोग के लिये मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केन्द्रीय पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत का आभार व्यक्त किया है।

Lokswar

The News Related To The News Engaged In The Lokswar Web Portal Is Related To The News Correspondents The Editor Does Not Necessarily Agree With These Reports The Correspondent Himself Will Be Responsible For The News.

Post a Comment

Previous Post Next Post