शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय टेमरी का बोर्ड परीक्षा परिणाम इस वर्ष भी उत्कृष्ट रहा है। कक्षा 10वीं एवं 12वीं दोनों में विद्यार्थियों ने बेहतर प्रदर्शन कर विद्यालय और क्षेत्र का मान बढ़ाया है।
कक्षा 10वीं परिणाम (2025):
कुल विद्यार्थी: 122
परीक्षा में सम्मिलित: 120
उत्तीर्ण: 77
पूरक: 13
अनुत्तीर्ण: 30
उत्तीर्ण प्रतिशत: 64% (विगत वर्ष – 57%)
टॉपर: आकाश कुमार – 559/600 (93.16%)
कक्षा 12वीं परिणाम (2025):
कुल विद्यार्थी: 74
उत्तीर्ण: 62
पूरक: 9
अनुत्तीर्ण: 6
उत्तीर्ण प्रतिशत: 84% (विगत वर्ष – 64%)
टॉपर: बीना साहू – 406/500 (81.2%)
विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती मीनाक्षी चतुर्वेदी ने सफल छात्रों को शुभकामनाएं दीं और पूरक व अनुत्तीर्ण छात्रों को आगामी मुख्य परीक्षा के लिए जुट जाने का संदेश दिया। उन्होंने बताया कि इस वर्ष प्री-बोर्ड एवं छमाही परीक्षाएं बोर्ड पैटर्न के अनुरूप A, B, C सेट में आयोजित की गईं थीं, जिससे छात्रों को वास्तविक परीक्षा अनुभव मिला।
सम्मान और सराहना:
विद्यालय स्टाफ एवं ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा विद्यार्थियों को उनके घर जाकर बधाई दी गई। बधाई देने वालों में शामिल थे:
राजेंद्र शर्मा (परीक्षा प्रभारी),दीनू कुमार मारखंडे, कु. गरिमा यादव (व्याख्याता), दिग्विजय सिंह (शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष),श्रीमती ममता साहू (सरपंच, नवागांव) बलदाऊ साहू (सामाजिक प्रतिनिधि)
विद्यालय परिवार ने इस सफलता का श्रेय विद्यार्थियों की मेहनत, शिक्षकों के मार्गदर्शन और अभिभावकों के सहयोग को दिया है।