अवैध जुआ पर लगाम: मुंगेली पुलिस ने 12 को दबोचा, हजारों की नकदी बरामद




मुंगेली। पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (IPS) के नेतृत्व में जिले में अवैध गतिविधियों पर कड़ी कार्रवाई जारी है। 28 दिसंबर 2024 को कोतवाली थाना क्षेत्र के तहत दो अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर 12 जुआरियों को गिरफ्तार किया गया। कार्रवाई में कुल ₹47,000 की नगदी बरामद की गई।

पहली कार्रवाई: नवापारा खार में छापा

ग्राम नवापारा खार में पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने जुआ खेल रहे आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया। इनसे ₹41,900 की नगदी जब्त की गई।
गिरफ्तार आरोपी:

1. शिवराज (37) निवासी धनगांव


2. प्रदीप कुमार (32) निवासी मानिकपुर


3. अयोध्या जोशी (43) निवासी ठक्कर वार्ड


4. भुवन आहिरे (24) निवासी हेडसपुर


5. कृष्णा जांगड़े (31) निवासी हेडसपुर


6. रामकुमार आहिरे (31) निवासी नवापारा


7. नरेश जांगड़े (33) निवासी हेडसपुर


8. सुनील कुमार (36) निवासी चातरखार



दूसरी कार्रवाई: खर्राघाट में जुआरियों पर शिकंजा

खर्राघाट में बड़े पुलिया के पास पुलिस ने चार लोगों को जुआ खेलते हुए पकड़ा। इनके पास से ₹5,210 नकद और ताश की पत्तियां बरामद हुईं।
गिरफ्तार आरोपी:

1. इनदास भास्कर (54) निवासी चातरखार


2. खुमानदास मानिकपुरी (29) निवासी शिवाजी वार्ड


3. बसंत उर्फ छोटा (23) निवासी रामगढ़


4. रामगोपाल दुबे (40) निवासी परहंस वार्ड



आरोपियों पर दर्ज मामला

दोनों मामलों में छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम की धारा 3(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

पुलिस टीम की भूमिका

कार्रवाई में निरीक्षक संजय सिंह राजपूत, सउनि मधुकर, प्रधान आरक्षक राजेश बंजारे, दयाल गवास्कर, लोकेश राजपूत, यशवंत बाहिरे, भेषज पाण्डेकर, राजू साहू, अतुल ठाकुर, हेम सिंह, महेंद्र ठाकुर, गिरीराज सिंह और राकेश बंजारे ने अहम भूमिका निभाई।

मुंगेली पुलिस ने कहा है कि अवैध गतिविधियों के खिलाफ ऐसी कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।


Post a Comment

Previous Post Next Post