ब्रेकिंग न्यूज: बिलासपुर तिफरा शासकीय छात्रावास की छत से गिरकर 18 वर्षीय दिव्यांग छात्रा की मौत, परिजनों ने प्रबंधन पर लगाया लापरवाही का आरोप


बिलासपुर के तिफरा स्थित आश्रय दत्त कर्मशाला छात्रावास में गुरुवार सुबह 18 वर्षीय दिव्यांग छात्रा पल्लवी राज की संदिग्ध हालात में छत से गिरकर मौत हो गई। पल्लवी की बड़ी बहन प्रिया राज ने प्रबंधन पर लापरवाही और गुमराह करने का आरोप लगाया है।

पल्लवी को कोरबा जिले के देवगांव से सितंबर 2023 में कंप्यूटर ट्रेनिंग के लिए इस छात्रावास में भेजा गया था। घटना के वक्त पल्लवी छत पर धूप सेंक रही थी। थोड़ी देर बाद वह भवन के नीचे लहूलुहान हालत में पाई गई। छात्रावास के कर्मचारियों ने उसे सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

इस मामले में छात्रावास प्रबंधन की चुप्पी और समाज कल्याण विभाग की निष्क्रियता पर सवाल उठ रहे हैं। परिजनों ने घटना की निष्पक्ष जांच की मांग की है।


Post a Comment

Previous Post Next Post