मुंगेली / पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय दाबो में सत्र 2025-26 के लिए कक्षा छठवीं में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा 18 जनवरी को आयोजित की जाएगी। स्कूल के प्राचार्य ने बताया कि तीनों विकासखंडों में इसके लिए 18 परीक्षा केंद्र बनाया गया है। इस परीक्षा हेतु कुल 6339 छात्र-छात्राओं द्वारा ऑनलाइन आवेदन किया गया है। उन्होंने बताया कि कक्षा छठवीं में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र नवोदय विद्यालय समिति के वेबसाइट Https://cbseitms.rcil.gov.in/nvs/AdminCard/AdminCard से प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने प्रवेश पत्र एवं आवेदन पत्र में किसी प्रकार की त्रुटि होने पर सुधार हेतु प्रधान पाठक अथवा सक्षम अधिकारी द्वारा जारी प्रमाण पत्र पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय दाबो में शीघ्र जमा करने के लिए कहा है