रायपुर हेरिटेज वॉक श्रंखला में रविवार, १ दिसंबर को इस कड़ी की दूसरी वॉक का आयोजन किया गया जिसमें लोगों ने शहर के राजनैतिक विरासत के बारे में जानकारी प्राप्त की

रायपुर ।  स्ट्रीट्स ऑफ़ पावर के नाम से आयोजित इस वॉक की शुरुआत गांधी मैदान से की गयी जिसका उपयोग अंग्रेज़ों के द्वारा घुड़साल के रूप मे किया जाता था और बाद मे यहां महात्मा गाँधी जी ने १९३३ में रैली संबोधित की| लोगों ने बुढ़ापारा स्थित शुक्ला भवन का भी भ्रमण किया और पंडित रवि शंकर शुक्ला जी के व्यक्तित्व और जीवन से अवगत हुए, साथ ही कुछ चंद दूरी पर स्थित डे भवन का भी भ्रमण कर स्वामी विवेकानंद जी के 2 साल रायपुर प्रवास पर भी जानकारी हासिल किया | कंज़र्वेशन आर्किटेक्ट , निष्ठा जोशी ने स्वामी विवेकानंद के कोलकाता से रायपुर आने के सफर को बयाँ किया और रास्ते में उनके द्वारा झेली गयी कठिनाईओं की बात की जो स्वयं १४ साल के नरेंद्र नाथ ने अपनी डायरी में लिखी थी | आज भी भूतनाथ डे का घर जहा स्वामी जी ने अपने जीवन के एहम वर्ष बिताएं रायपुर की चहल पहल में इस शहर के इतिहास का साक्षी बना हुआ है | रायपुर निवासियों ने पुराने कांग्रेस भवन का भी भ्रमण किया | शिवम् त्रिवेदी ने दर्शको को कांग्रेस के इतिहास से अवगत करवाया और रायपुर में आज़ादी के पहले और बाद हुयी घटनाएं भी साँझा की | हमारे शहर एवं राज्य के इतिहास, पुरातत्व, एवं संस्कृति के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्येश्य से प्रत्येक रविवार को हेरिटेज वॉक का आयोजन रायपुर शहर के अलग - अलग क्षेत्रों में किया जा रहा है | रायपुर हेरिटेज वॉक का आयोजन माई हेरिटेज ट्रेल और हेरिटेजवाला के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है | पंजीकरण हेतु 9200077707 / 9301276797 पर कॉल या वॉटस्एप करें |

Lokswar

The News Related To The News Engaged In The Lokswar Web Portal Is Related To The News Correspondents The Editor Does Not Necessarily Agree With These Reports The Correspondent Himself Will Be Responsible For The News.

Post a Comment

Previous Post Next Post