सरगांव के ग्राम बावली में 3.50 एकड़ शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाया गया


मुंगेली, 
कलेक्टर  राहुल देव के निर्देशानुसार जिले में अवैध कब्जा एवं अतिक्रमण के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में सरगांव तहसील के ग्राम बावली में 3.50 एकड़ शासकीय भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया।

ग्राम बावली स्थित धान खरीदी केंद्र धरदेई के पास 06 बेजा कब्जाधारियों ने शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा कर रखा था। इनमें सुखी पिता पीरधी, जैता पिता कलीराम, सालिक पिता खेलावन, बुद्धू पिता दिलेसर, सुखनंदन पिता भोला, और हीरा पिता कार्तिक शामिल हैं। राजस्व विभाग ने न्यायालय में सुनवाई के बाद विधिवत बेदखली आदेश पारित किया और अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की।

इस कार्रवाई में तहसीलदार अतुल वैष्णव, नायब तहसीलदार लीलाधर क्षत्रिय, सरगांव थाना प्रभारी संतोष शर्मा, पटवारी नवीन सोनी और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। जिला प्रशासन ने यह सुनिश्चित किया है कि शासकीय भूमि को अवैध कब्जों से मुक्त कराने के लिए ऐसी कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।


Post a Comment

Previous Post Next Post