मुंगेली, 11 जनवरी 2025: सरगांव के रामबोड़ स्थित कुसुम स्मेल्टर प्लांट में 200 टन वजनी साइलो के गिरने से हुए हादसे में जिला प्रशासन, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम ने मिलकर 40 घंटे के लंबे संघर्ष के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन सफलतापूर्वक पूरा किया। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। मृतक परिवारों को नियमानुसार मुआवजा दिया जाएगा।
हादसे के तुरंत बाद कलेक्टर राहुल देव और एसपी भोजराम पटेल के नेतृत्व में रेस्क्यू शुरू।
भारी भरकम कंटेनर को हटाने के लिए 400 टन क्षमता का क्रेन मंगाया गया।
साइलो को काटकर 80 टन डस्ट निकाला गया और मजदूरों को निकालने का प्रयास किया गया।
40 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद 3 शव और 1 घायल को बाहर निकाला गया।
मृतकों के नाम:
1. अवधेश कश्यप (जांजगीर-चांपा)
2. प्रकाश यादव (बलौदाबाजार)
3. जयंत साहू (बिलासपुर)
4. घायल मनोज धृतलहरे (इलाज के दौरान मृत्यु)
मृतक परिवारों को मिलेगा मुआवजा, दोषियों पर होगी कार्रवाई
कलेक्टर राहुल देव ने कहा, "हादसे की गहन जांच की जाएगी और दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी।"
मृतकों के परिवारों को नियमानुसार मुआवजा और हर संभव मदद का आश्वासन।
उपमुख्यमंत्री और विधायकों ने लिया घटना स्थल का जायजा
उपमुख्यमंत्री अरुण साव, बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक, और मुंगेली विधायक पुन्नूलाल मोहले ने घटना स्थल का दौरा किया।
मृतक परिवारों को संवेदना प्रकट की और हरसंभव मदद का भरोसा दिया।
एसपी भोजराम पटेल ने जताई संवेदना
एसपी भोजराम पटेल ने कहा, "यह घटना अत्यंत दुखद है। मृतक परिवारों के साथ प्रशासन खड़ा है और दोषियों पर कार्रवाई होगी।"
मुख्यमंत्री ने जताया शोक
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने हादसे पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए मृतक परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की और प्रशासन को हरसंभव सहायता के निर्देश दिए।
सार:
इस हादसे ने प्रशासन और राहत एजेंसियों के समर्पण को दिखाया, लेकिन साथ ही यह भी सवाल खड़े किए कि ऐसी लापरवाही क्यों हुई। अब पीड़ित परिवारों को न्याय और दोषियों को सजा दिलाना प्रशासन की प्राथमिकता होगी।