सुप्रीम कोर्ट से भिलाई विधायक देवेंद्र यादव को जमानत, समर्थकों में जश्न


नई दिल्ली/रायपुर: बलौदा बाजार हिंसा मामले में पिछले छह महीने से रायपुर जेल में बंद भिलाई विधायक देवेंद्र यादव को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी है, जिसके बाद उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई।

क्या है पूरा मामला?

बलौदा बाजार में हुई हिंसा के मामले में 17 अगस्त को गिरफ्तार किए गए देवेंद्र यादव को लगातार प्रयासों के बावजूद जमानत नहीं मिल पाई थी। अब सुप्रीम कोर्ट से उन्हें राहत मिलने के बाद उनकी जल्द रिहाई की उम्मीद है।

समर्थकों ने बताया न्याय की जीत

यादव की जमानत की खबर मिलते ही भिलाई और रायपुर में उनके समर्थकों ने जश्न की तैयारी शुरू कर दी। इसे न्याय की जीत बताते हुए समर्थकों ने कहा कि वे उनके भव्य स्वागत की योजना बना रहे हैं।

अब सबकी नजर इस पर होगी कि देवेंद्र यादव जेल से बाहर आने के बाद क्या रणनीति अपनाते हैं और इस फैसले का प्रदेश की राजनीति पर क्या असर पड़ता है।


Post a Comment

Previous Post Next Post