✦ नई ऊर्जा, नया नेतृत्व: डॉ. संजय वर्मा बने कायस्थ समाज मुंगेली के जिलाध्यक्ष ✦

मुंगेली (छत्तीसगढ़):
छत्तीसगढ़ कायस्थ समाज को एक नई दिशा और ऊर्जा देने के उद्देश्य से डॉ. संजय वर्मा को मुंगेली जिलाध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति समाज के संरक्षक रज्जन श्रीवास्तव की संस्तुति एवं प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद खरे के अनुमोदन से की गई।
✦ नई ऊर्जा, नया नेतृत्व: डॉ. संजय वर्मा बने कायस्थ समाज मुंगेली के जिलाध्यक्ष ✦
डॉ. वर्मा ने इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी के लिए समाज के समस्त पदाधिकारियों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि वे पूरी निष्ठा, तन्मयता और सकारात्मक सोच के साथ समाजहित में कार्य करेंगे।

✦ उन्होंने समाज के युवाओं को जोड़ने, सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने और संगठन को मजबूत बनाने की बात कही।
✦ नियुक्ति की खबर मिलते ही समाजजनों, शुभचिंतकों और मित्रों ने उन्हें ढेरों बधाइयाँ दीं और उनके सफल कार्यकाल की शुभकामनाएँ दीं।

◆ विश्वास और सेवा का प्रतीक बने डॉ. संजय वर्मा
◆ कायस्थ समाज मुंगेली को मिला सशक्त नेतृत्व


Post a Comment

Previous Post Next Post