आख़िर क्यों ज़रूरत पड़ी विपक्ष को हावी होने की? कांग्रेस का कलेक्टोरेट घेराव 25 जून को, जनहित मुद्दों पर होगा बड़ा प्रदर्शन


मुंगेली।
छत्तीसगढ़ की राजनीति में एक बार फिर विपक्ष ने मोर्चा खोल दिया है। शिक्षा, किसान और बिजली संकट जैसे ज्वलंत मुद्दों को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी मुंगेली आगामी 25 जून 2025, बुधवार को कलेक्टर कार्यालय मुंगेली का घेराव करेगी। इस कार्यक्रम को “शिक्षा न्याय यात्रा” के हिस्से के रूप में देखा जा रहा है।

प्रश्न अब यह उठता है — आख़िर क्यों ज़रूरत पड़ी विपक्ष को हावी होने की?

इस प्रदर्शन के पीछे कई कारण बताए जा रहे हैं, जिनमें जनता से जुड़ी मूलभूत समस्याएं प्रमुख हैं। कांग्रेस का आरोप है कि सरकार की युक्तियुक्तकरण नीति के तहत 10,463 स्कूल बंद करने का निर्णय भविष्य के लिए घातक है। इसके साथ ही 45,000 शिक्षकों और कर्मचारियों के पदों को समाप्त करने की योजना से प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था चरमरा जाएगी।

इसके अलावा, किसानों को खाद और बीज की भारी किल्लत का सामना करना पड़ रहा है, जिससे खेती प्रभावित हो रही है। मानसून के बीच अनियमित बिजली कटौती से भी आमजन परेशान हैं।

📍 प्रदर्शन की प्रमुख जानकारी:

  • तारीख: 25 जून 2025, बुधवार
  • समय: दोपहर 12:00 बजे
  • स्थान: कलेक्टर कार्यालय मुंगेली (एकत्रिकरण – कस्तूरी फ्यूल्स के पास)

📢 कार्यक्रम को छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश और जिला कांग्रेस कमेटी, मुंगेली के मार्गदर्शन में आयोजित किया जा रहा है।

यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या यह विरोध प्रदर्शन सरकार को नीति पुनर्विचार पर मजबूर करेगा, या फिर यह भी अन्य आंदोलनों की तरह केवल विरोध की एक औपचारिकता बनकर रह जाएगा। जनता अब जवाब चाहती है — आख़िर क्यों हावी हो रहा है विपक्ष?

Post a Comment

Previous Post Next Post