लोरमी - लोरमी नगर में एक बार फिर चाकुबाजी की धटना सामने आयी पुराना बस स्टैण्ड के पास व्यवहार न्यायालय के सामने पान दुकान में रात्रि करीब 10 बजे एक युवक ने चाकु से हमला कर युवक को घायल कर दिया गया। वही मामले को लेकर पुलिस आरोपी को पतासाजी कर रही है।
लोरमी नगर को पहले जितना शांति का क्षेत्र माना जाता था लेकिन अब कुछ समय से लोरमी नगर अशांत दिखने लगा है नगर में असमाजिक तत्व बढ़ते जा रहे है नगर में अब अपराधिक धटनाये बढ़ती जा रही है आपको बता कि व्यवहार न्यायालय जो कि न्याय और अपराधियों को सजा दिलाने का स्थान उसी व्यवहार न्यायालय परिसर से मात्र लगभग 100 मीटर की दुरी पर स्थित सड़क पार पान व चाय की दुकान है जहाॅ पर गुरूवार रात्रि करीब 10 बजे पिकेश्वर ध्रुव पिता गीताराम ध्रुव उम्र 22 वर्ष लछनपुर निवासी जो कि पान दुकान में अपने मित्रों के साथ आया था कुछ समय बाद अजय उर्फ अज्जु ठाकुर भी अपने मित्रों के साथ अया इस दौरान अज्जु के साथ कुछ बातचीत हुया इस दौरान दोनो का वाद विवाद इतना बढ़ गया कि अज्जू ठाकुर ने चाकु निकालकर पिकेश्वर पर हमला कर दिया, चाकु से वार करने के बाद अज्जु और उसके साथी वहाॅ से चले गये, घायल युवक को उनके साथी हाॅस्पिटल ले गये। चाकू से पिकेश्वर के कूल्हे में चोट लगी है उसे 9 टांके लगाए गए है। पुलिस के द्वारा पीड़ित जे परिवार जे द्वारा थाना में शिकायत दर्ज किया गया पीड़ित के बयान पर अपराध दर्ज कर मामला दर्ज करते हुए सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधी व उसके साथियों की तलाश किया जा रहा है।
------------------------
क्या कहना है
घटना की जानकारी मिली थाना में अपराध दर्ज कर लिया गया आरोपी का पता लगाने टीम जुट गयी है।
माधुरी धिरही एसडीओपी लोरमी
----------------------
मामले का अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है आरोपियों की तलाश किया जा रहा है जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
अखिलेश वैष्णव थाना प्रभारी लोरमी
Tags
लोरमी