छत्तीसगढ़: खूंखार नक्सली बांद्रा ताती गिरफ्तार, 10 जवानों की शहादत का मास्टरमाइंड

बस्तर/बीजापुर:
छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद के खिलाफ सुरक्षा बलों और एनआईए ने बड़ी सफलता हासिल की है। 10 जवानों की शहादत के दोषी और खूंखार नक्सली बांद्रा ताती को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया गया। यह गिरफ्तारी अरनपुर इलाके से हुई। ताती ने 23 अप्रैल 2023 को पेडका-अरनपुर क्षेत्र में घात लगाकर विस्फोट किया था, जिसमें 10 जवान शहीद हो गए थे।


---

सुरक्षा बलों ने घेरा, ताती को किया गिरफ्तार
एनआईए के नेतृत्व में चलाए गए अभियान के दौरान, बांद्रा ताती को अरनपुर क्षेत्र में घेराबंदी कर पकड़ा गया। यह गिरफ्तारी नक्सल विरोधी अभियान की बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।


---

नैमेड और बासागुड़ा में माओवादी नेटवर्क पर वार, 8 नक्सली गिरफ्तार
सुरक्षाबलों ने नैमेड और बासागुड़ा क्षेत्रों में भी सफलता पाई। थाना बासागुड़ा, कोबरा 210 और केरिपु 168 की संयुक्त टीम ने अभियान के दौरान 8 नक्सलियों को गिरफ्तार किया।

बरामद सामग्री:
इन नक्सलियों के पास से कुकर बम, टिफिन बम, विस्फोटक सामग्री, माओवादी साहित्य और अन्य आपत्तिजनक सामग्रियां बरामद की गईं।

गिरफ्तार नक्सलियों के नाम:

नागेश बोडडूगुल्ला

मासा हेमला

सन्नू ओयाम

लेमाम छोटू



---

जंगलों से निकाले गए चार और नक्सली
डीआरजी और नैमेड पुलिस की टीम ने मुसालूर के जंगल में अभियान चलाकर चार अन्य नक्सलियों को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार नक्सलियों के नाम:

शंकर पूनेम (आरपीसी सदस्य)

बदरू अवलम उर्फ बोड्डा

सन्नू पोयाम उर्फ संदीप (कमांडर)

कमलू हेमला


इनसे विस्फोटक सामग्री और माओवादी साहित्य भी बरामद किया गया।


---

**नक्सलवाद की कमर


Post a Comment

Previous Post Next Post