मुख्यमंत्री निवास घेराव: यूथ कांग्रेस का ऐलान, राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित छत्तीसगढ़ के सभी बड़े नेता होंगे शामिल


छत्तीसगढ़ में निकाय चुनाव से पहले राजनीतिक पार्टियों ने अपनी ताकत दिखाना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में, यूथ कांग्रेस ने बेरोजगारी और किसानों के मुद्दे को लेकर 23 दिसंबर को मुख्यमंत्री निवास का घेराव करने का ऐलान किया है।

इस बड़े प्रदर्शन का नेतृत्व यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब करेंगे। उनके साथ छत्तीसगढ़ के सभी प्रमुख नेता, जैसे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत और प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) के अध्यक्ष दीपक बैज भी मौजूद रहेंगे।

कार्यक्रम का विवरण
यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता सुबह 11 बजे रायपुर के गांधी मैदान में एक सभा करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री निवास की ओर मार्च निकालकर घेराव किया जाएगा।

नशे के खिलाफ हॉफ मैराथन
इसके साथ ही, 24 दिसंबर को बिलासपुर में नशे के खिलाफ जागरूकता फैलाने के लिए हॉफ मैराथन का आयोजन किया जाएगा।

निकाय चुनाव से पहले कांग्रेस का यह कदम राजनीतिक रूप से काफी अहम माना जा रहा है। विपक्षी दलों और आम जनता की नजरें इस प्रदर्शन पर टिकी हुई हैं।


Post a Comment

Previous Post Next Post