छत्तीसगढ़:पटवारियों का ऑनलाइन कार्यों से बहिष्कार, राजस्व सेवाएं ठप


प्रदेश भर के पटवारियों ने अपनी मांगों को लेकर ऑनलाइन कार्यों का बहिष्कार कर दिया है। राजस्व से जुड़े सभी ऑनलाइन कार्य बंद हो गए हैं, जिससे विभाग के मैदानी कामकाज पर सीधा असर पड़ रहा है।

पटवारी संघ ने सरकार को 15 दिसंबर तक आवश्यक संसाधन मुहैया कराने का अल्टीमेटम दिया था। इसके तहत 9 दिसंबर से काली पट्टी बांधकर चरणबद्ध आंदोलन शुरू किया गया था।

पटवारियों का कहना है कि संसाधनों की कमी के कारण उन्हें काम करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वे पहले भी इस मुद्दे पर हड़ताल कर चुके हैं। इस बार, ऑनलाइन सेवाएं पूरी तरह से ठप कर दी गई हैं, जिससे आम जनता और राजस्व विभाग के कामकाज पर गहरा असर पड़ रहा है।

खबर से जुड़ी हर ताजा जानकारी के लिए बने रहें lokswar.com  के साथ।


Post a Comment

Previous Post Next Post