मुंगेली। ठंड के प्रकोप को देखते हुए महिला जागृति जन कल्याण समिति, मुंगेली द्वारा वनग्राम बांकल (लोरमी) में जरूरतमंद परिवारों के बीच कंबल और अन्य आवश्यक सामग्री का वितरण किया गया।
इस अवसर पर समिति की सदस्यों ने कहा कि ठंड के मौसम में ग्रामीणों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से यह पहल की गई है। समिति ने गरीब और वंचित परिवारों को मदद पहुंचाने के लिए सभी सदस्यों के सहयोग से कंबल और अन्य उपयोगी वस्तुएं एकत्रित कीं।
ग्रामीणों ने समिति के इस कदम की सराहना की और धन्यवाद व्यक्त किया। समिति की अध्यक्ष ने कहा कि आगे भी इस प्रकार के सामाजिक कार्य जारी रहेंगे और जरूरतमंदों की सहायता के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा।
कार्यक्रम में सावित्री सोनी,प्रमिला चौरसिया,मेघा मिश्रा,सरिता बाजपेई,संगीता क्षत्रिय,कमल श्रीवास्तव,रिंकी बनर्जी,लक्ष्मी सोनी,सुधा राजपूत,मंजू सोलंकी,वंदना ग़ुलहरे,मधु उप्पल, शशि सोनी, शकुंतला राजपूत,ममता ठाकुर एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।