मुंगेली। गुरु घासीदास बाबा की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के स्वयंसेवकों ने मुंगेली नगर स्थित जय स्तंभ पर बाबा के चित्र का पूजन किया और समाज में एकता तथा समरसता का संदेश दिया। इस दौरान सभी बाबा के अनुयायियों और मानवता के प्रति अपने प्रेम और सम्मान को प्रकट करते हुए गुरु पर्व की शुभकामनाएं दीं।
संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि संघ हमेशा से ही हिंदू समाज में व्याप्त कुरीतियों, जातिवाद, और छुआछूत जैसी विकृतियों के खिलाफ अभियान चलाते हुए सामाजिक एकता और समरसता की दिशा में काम कर रहा है। यह 100 वर्षों की संघ की यात्रा समाज में समानता और भाईचारे के मूल्यों को मजबूत करने का प्रतीक है।
गुरु घासीदास बाबा के योगदान और उनके विचारों पर प्रकाश डालते हुए स्वयंसेवकों ने कहा कि बाबा का संदेश समाज में व्याप्त असमानताओं को खत्म करने और सभी को समान सम्मान देने का था। उन्होंने इस अवसर पर बताया कि जब समाज के सभी वर्ग एकजुट होंगे, तब ही सच्ची मानवता की अवधारणा को सही मायने में जिंदा रखा जा सकता है।
इस कार्यक्रम में संदीप ताम्रकार ,आकाश परिहार, रामावतार साहू यशवंत सिंह, आकाश सोनी नंदकुमार जायसवाल पुहुप राम साहू राजेंद्र राजपूत अतुल रोहरा, विक्रम देवांगन साहू, अतुल साहू उपस्थित रहे और मुंगेली नगर के अनेक गणमान्य व्यक्ति और संघ के स्वयंसेवक उपस्थित रहे। जय स्तंभ पर बाबा के चित्र पर फूल अर्पित कर सामाजिक समरसता का संदेश दिया गया। कार्यक्रम के अंत में "जय सतनाम" के उद्घोष के साथ समापन हुआ।