कलेक्टर साहब के एक फैसले से कर्मचारी वर्ग में खुशी का माहौल….बोल पड़े कलेक्टर हो तो ऐसा

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के न्यायधानी के कलेक्टर अविनाश शरण के एक फैसले से कर्मचारी वर्ग में चहुंओर खुशी का माहौल है आये दिन अपने कामों से सुर्खियां बटोरने वाले शरण साहब आज कर्मचारियों के लियॆ एक अच्छॆ काम की शुरुआत कर चारों तरफ प्रशंसा के पात्र बन गये जिले के कर्मचारी और पेंशनर के समस्याओं के समाधान के लियॆ अब हर मंगलवार को शाम 4 से 5 बजे तक जनदर्शन लगा कर शिकायतों और कर्मचारियों के समस्याओं का निराकरण करेंगे दूसरी तरफ यह जनदर्शन सिर्फ कर्मचारियों के लिये होगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post