भगवान की मूर्ति खंडित करने का मामला, दो दिन बीतने के बाद भी आरोपी गिरफ्त से बाहर, गिरफ्तारी की मांग,कांग्रेसियों ने कवर्धा विधायक व डिप्टी सीएम गृहमंत्री विजय शर्मा का पुतला फूंका

कबीरधाम जिले के नगर पंचायत बोड़ला के एक मंदिर में भगवान की मूर्ति को खंडित किए जाने का मामला सामने आया है। इस मामले में दो दिन बाद भी आरोपी पकड़े नहीं गए है।
कबीरधाम जिले के नगर पंचायत बोड़ला के एक मंदिर में भगवान की मूर्ति को खंडित किए जाने का मामला सामने आया है। इस मामले में दो दिन बाद भी आरोपी पकड़े नहीं गए है। जबकि, आरोपी को पकड़े जाने की मांग लगातार की जा रहा है। आज बुधवार को कवर्धा के सिग्नल चौक में कांग्रेसियों ने कवर्धा विधायक व डिप्टी सीएम गृहमंत्री विजय शर्मा का पुतला फूंका है। 
इस प्रदर्शन के दौरान पुलिस व कार्यकर्ताओं के बीच धक्का मुक्की हुई है। पुतला दहल को रोके जाने मौके पर पुलिस बल तैनात किए गए थे। कांग्रेस जिला अध्यक्ष होरीराम साहू, कांग्रेस नेता आकाश केशरवानी ने बताया कि नगर पंचायत बोड़ला के वार्ड क्रमांक 5 मिलन चौक स्थित माता काली मंदिर व भगवान शिव की मूर्ति को अज्ञात आरोपी द्वारा खंडित कर फेंक दिया गया है। मां काली की मूर्ति मंदिर से गायब है। 
इस मामले को 48 घंटे से भी अधिक समय बीत चुका है, लेकिन पुलिस-प्रशासन द्वारा अब तक न आरोपियों की पहचान की गई और न ही मां काली की मूर्ति की बरामदगी की है। हमारे हिंदू धर्म के आस्था के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। जिला कांगेस कमेटी ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपकर आरोपी की गिरफ्तारी की मांग किया है

Post a Comment

Previous Post Next Post