जय हिन्द पब्लिक स्कूल बरमपुर स्कूल के बच्चो ने की शैक्षणिक भ्रमण

लोरमी:- आज जय हिन्द पब्लिक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरमपुर विकासखंड लोरमी जिला मुंगेली छत्तीसगढ़ के संचालक व प्राचार्य के नेतृत्व में शिक्षा सत्र 2024-25 में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं ने शैक्षणिक भ्रमण किया। 
सर्वप्रथम छत्तीसगढ़ के महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शहीद वीर नारायण सिंह के जन्म स्थल सोनाखान में उनके स्मृतियो और स्मारक को बच्चों को दिखाया और बतलाया गया।
इसके बाद प्रकृति के गोद में बसे गिरौदपुरी धाम जिला बलौदा बाजार छ.ग.के सुदूर वादियों,ऊंचे ऊंचे पहाड़,नदी नाले,घने जंगलों और विश्व के सबसे बड़े कुतुममीनार से भी दो मीटर ज्यादा ऊंचा जय स्तंभ को देखकर बच्चों के मन में आनंद,उमंग,उल्लास और हर्षोत्साहित थे।
पवित्र जोक नदी गिरौदपुरी धाम और सोनाखान से गहरा संबंध है,जो छ.ग.की सबसे पूजनीय और विशेष नदियों में से एक है।
सबसे पहले बच्चो ने विश्व वंदनीय प्रातः स्मरणीय परम पूज्य बाबा गुरु घासीदास की तपोभूमि गिरौदपुरी धाम में गुरु गद्दी मुख्य मंदिर,औरा धौरा वृक्ष,जोक नदी,छाता पहाड़,पंचकुंडी,जन्म स्थली,सफुरा माता मठ,बाहरा डोली,चरण कुंड,अमृत कुंड का भ्रमण किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के संचालक त्रिलोक कोशले,प्राचार्य दीपांकर राहुल बंजारे,व्याख्याता चंद्रप्रकाश टोंडे,विश्वजीत कोशले,रूपचंद राय केमचंद कोशले,हरेश अंचल,धन्नु बांधे,फूलमनी मोहले,रवीना ध्रुव, छात्र-छात्राएं क्रमशःविवेक,रेणुका, कामनी,अंजुला,हिमानी,विराट, आशीष,अमरप्रकाश,संगीता, धनसागर,छत्रपाल,खुशी,शालिनी सुजाता, भगवती, संध्या,सोनिया, अंजना,दीपा,रानू,प्रतिमा,रीना विशु,खुश्बू,शैलेश,दुर्गा,प्रेमलता सागर,ममता,आरती,अनामिका,दीप्ति इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post