छात्र ने किया शिक्षक पर हमला: छात्र ने छुट्टी के दौरान शिक्षक पर किया अटैक, बचाने आया दूसरा शिक्षक भी घायल

धमतरी /छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में एक सरकारी स्कूल के छात्र ने टीचर पर जानलेवा हमला कर दिया। इस दौरान बीच बचाव कराने आए दूसरे शिक्षक पर भी छात्र ने अटैक कर दिया। दोनों घायल टीचर्स का अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं स्कूली छात्र फरार है।

धमतरी के सर्वोदय स्कूल में हड़कंप
जानकारी के मुताबिक, धमतरी जिले के हटकेशर वार्ड स्थित सर्वोदय स्कूल में 11वीं कक्षा के एक छात्र ने शिक्षकों पर चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में दो शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल शिक्षकों के नाम जुनैद और कुलप्रीत आजमानी है। घटना स्कूल की छुट्टी के दौरान की बताई जा रही है।

छात्र ने चाकू से किया हमला
बताया जा रहा है छात्र किसी बात को लेकर नाराज था। इसी को लेकर छात्र ने अचानक चाकू निकालकर शिक्षकों पर ताबड़तोड़ वार कर दिया। फिलहाल, घायल दोनों शिक्षकों का अस्पताल में इलाज जारी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post