स्कूल टीचर ने BEO को पीटा: अभनपुर में हेड मास्टर ने ऑफिस में घुसकर बीईओ से की मारपीट, आरोपी को मिली जमानत

Raipur BEO Officer Assault: छत्‍तीसगढ़ स्‍कूल शिक्षा विभाग के मामले लगातार उजागर होते जा रहे हैं।  सूरजपुर में जहां एक हेडमास्‍टर ने स्‍कूल प्राचार्य को गोली मारने की धमकी दी थी। इस मामले के थमने से पहले ही रायपुर जिले के अभनपुर का मामला सामने आया है। जहां एक हेडमास्‍टर ने महिला बीईओ से मारपीट की है। हेड मास्‍टर राजन बघेल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। अभनपुर थाना पुलिस ने आरोपी को अरेस्‍ट कर लिया है। अब आरोपी को जमानत मिल गई है।
जानकारी के अनुसार अभनपुर ब्‍लॉक के परसदा मिडिल स्‍कूल में पदस्‍थ हेडमास्‍टर राजन बघेल अपने किसी काम के लिए बीईओ कार्यालय गए थे। तभी वे बीईओ धनेश्‍वरी साहू के केबिन में गए। जहां दोनों के बीच वार्तालाप हुआ। इसी बीच हेडमास्‍टर ने फाइल बीईओ को देने का प्रयास किया। तभी बीईओ ने फाइल को हेडमास्‍टर की तरफ झटककर पटक दिया। इस पर हेडमास्‍टर ने बीईओ के चेहरे पर फाइल फेंककर मार दिया। और मारपीट शुरू कर दी। यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है।
बीईओ की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी प्रधान पाठक राजन बघेल के विरुद्ध धारा 115 2, 296, 351 2 के तहत मामला दर्ज कर लिया और उसे अरेस्‍ट  भी कर लिया है। आरोपी पर जो अपराध पंजीवद्ध किया गया था, वह अपराध जमानतीय है। इसी के चलते आरोपी को थाने से जमानत मिली है।

बीईओ से की गाली-गलौज, दबाया गला

बीईओ के केबिन में महिला बीईओ के साथ जैसे ही हेड मास्‍टर राजन बघेल ने मारपीट शुरू की, वैसे ही अन्‍य स्‍टाफ ने आकर बीच बचाव किया। इस दौरान हेड मास्टर राजन बघेल ने गाली गलौज की और महिला बीईओ को गला दबाने का भी प्रयास किया। इस बीच अन्‍य स्‍टाफ हेड मास्‍टर को खींचता रहा और वह बीईओ पर थप्‍पड़ बरसाता रहा।

Post a Comment

Previous Post Next Post