विश्‍व दिव्‍यांग दिवस: छत्‍तीसगढ़ में सरकार को अपना वादा याद दिलाने रैली निकालेंगे दिव्‍यांगजन, सीएम हाउस तक पैदल मार्च

संघ ने प्रदेश में फर्जी दिव्यांगता प्रमाण-पत्र से सरकारी नौकरी पाने वाले अफसरों की जानकारी देकर खुलासा किया था। इसी के साथ ही इन पर एक्‍शन के लिए सीएम विष्‍णुदेव साय और मंत्री से भेंटकर कार्रवाई की मांग की थी।
छत्‍तीसगढ़ में दिव्‍यांगों ने विश्‍व दिव्‍यांग दिवस का बहिष्‍कार किया है। इसको लेकर छत्‍तीसगढ़ दिव्‍यांग सेवा संघ ने 3 दिसंबर को अपनी मांगों और सरकार को अपना वादा याद दिलाने के लिए आज रैली निकालने का फैसला लिया है। रैली सीएम हाउस तक निकाली जाएगी।

दिव्‍यांग संघ ने जानकारी दी कि दो महीने बीत गए हैं, संघ ने प्रदेश में फर्जी दिव्यांगता प्रमाण-पत्र से सरकारी नौकरी पाने वाले अफसरों की जानकारी देकर खुलासा किया था। इसी के साथ ही इन पर एक्‍शन के लिए सीएम विष्‍णुदेव साय और मंत्री से भेंटकर कार्रवाई की मांग की थी। लेकिन उक्‍त मामले में कोई कार्रवाई अभी तक नहीं हो सकी है।
राज्‍य को दी केवल 500 रुपए पेंशन

दिव्यांग संघ अध्यक्ष बोहित राम ने जानकारी दी कि सरकार हमारे साथ धोखा कर रही है। प्रदेश में 500 रुपए पेंशन दिव्‍यांगों को दी जा रही है। उन्‍होंने कहा कि 2500 रुपए देने की घोषणा बीजेपी ने अपने वादे में की थी, उक्‍त राशि को आज तक बढ़ाया नहीं गया है।

प्रदेश से दिव्‍यांग भी होंगे शामिल 

संघ अध्‍यक्ष ने जानकारी दी कि पैदल मार्च और आंदोलन में प्रदेशभर से दिव्‍यांग शामिल हो रहे हैं। इस आंदोलन में 80 से 100 प्रतिशत तक दिव्‍यांग लोग भी शामिल होंगे। पैदल मार्च तेलीबांधा तालाब से मुख्यमंत्री निवास तक निकाला जाएगा। यह पैदल मार्च आज यानी 3 दिसंबर से शुरू होकर धीरे-धीरे आगे बढ़ेगा। यह तीन दिनों में सीएम हाउस पहुंचेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post