घनश्याम वर्मा बने मुंगेली जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष, मुंगेली के कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर

मुंगेली। कांग्रेस पार्टी ने संगठन को मजबूती देने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए घनश्याम वर्मा को जिला कांग्रेस कमेटी, मुंगेली का नया अध्यक्ष नियुक्त किया है। वर्मा वर्तमान में लोधी समाज के प्रदेश अध्यक्ष के रूप में भी कार्यरत हैं और उनके समाज सेवा व पार्टी के प्रति समर्पण को देखते हुए यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है।

इस नियुक्ति के बाद लोधी समाज में खुशी की लहर है। वर्मा की लोकप्रियता और जमीनी पकड़ को देखते हुए पार्टी ने विश्वास जताया है कि उनका नेतृत्व जिले में कांग्रेस को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा।

घनश्याम वर्मा ने अपनी नियुक्ति पर खुशी जताते हुए कहा, "मैं पार्टी के इस निर्णय के लिए आभारी हूं। यह जिम्मेदारी मेरे लिए प्रेरणा है और मैं संगठन को सशक्त बनाने के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करूंगा। मेरी प्राथमिकता समाज के हर वर्ग की आवाज को मजबूत बनाना और उनकी समस्याओं का समाधान करना है।"

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने इस मौके पर वर्मा को बधाई दी और उम्मीद जताई कि उनके नेतृत्व में मुंगेली जिला कांग्रेस एक नई ऊर्जा के साथ कार्य करेगी। वर्मा की नियुक्ति पर पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने बधाई देते हुए जश्न मनाया।


Post a Comment

Previous Post Next Post