मुंगेली, 24 फरवरी 2025 – जिले में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए थाना लालपुर के सहायक उपनिरीक्षक (ASI) राजाराम साहू को 10,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया। आरोपी ने एक मामले में बड़ी धाराएं न जोड़ने के एवज में 15,000 रुपये की मांग की थी।
शिकायत और जाल बिछाने की रणनीति
ग्राम सूरजपुरा, जिला मुंगेली निवासी देवेंद्र बर्मन ने ACB में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके खिलाफ थाना लालपुर में अपराध क्रमांक 174/24 दर्ज है। इस मामले में ASI राजाराम साहू ने बड़ी धाराएं जोड़ने से बचाने के लिए 15,000 रुपये रिश्वत की मांग की थी।
शिकायत की पुष्टि के दौरान पता चला कि आरोपी पहले ही 5,000 रुपये ले चुका था और शेष 10,000 रुपये बाद में लेने की बात कही थी। इसके बाद ACB की टीम ने जाल बिछाकर कार्रवाई की योजना बनाई।
रंगेहाथ पकड़े गए दोनों आरोपी
आज, 24 फरवरी 2025 को ACB ने योजना के तहत प्रार्थी को रिश्वत की रकम के साथ भेजा। बातचीत के दौरान ASI राजाराम साहू ने खुद पैसे न लेकर पास के मेडिकल स्टोर संचालक प्रेमसागर जांगड़े को देने को कहा।
जैसे ही प्रार्थी ने प्रेमसागर जांगड़े को रिश्वत की रकम सौंपी, पहले से तैनात ACB की टीम ने घेराबंदी कर दोनों को रंगेहाथ पकड़ लिया।
भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज
ASI राजाराम साहू और प्रेमसागर जांगड़े के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की धारा 7 और 12 के तहत कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
मुंगेली में लगातार हो रही भ्रष्टाचार विरोधी कार्रवाई
गौरतलब है कि हाल ही में ACB ने मुंगेली में शिक्षा विभाग और राजस्व विभाग के चार अधिकारियों को भी रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया था।
ACB के सूत्रों के अनुसार, जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ ऐसी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी और दोषियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा।