रायगढ़ में पर्यावरणीय नियमों का उल्लंघन भारी पड़ा, 14 उद्योगों पर 10.51 लाख रुपये का जुर्माना

रायपुर, 26 फरवरी 2025 – रायगढ़ जिले में औद्योगिक इकाइयों द्वारा पर्यावरणीय सुरक्षा नियमों की अनदेखी अब महंगी साबित हो रही है। जिला प्रशासन ने कच्चे माल और औद्योगिक अपशिष्ट के लापरवाह परिवहन को लेकर सख्त कार्रवाई करते हुए 14 उद्योगों पर कुल 10.51 लाख रुपये का जुर्माना ठोका है।

संयुक्त जांच दल ने पकड़ीं गंभीर लापरवाहियां
कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल के निर्देश पर गठित संयुक्त जांच दल ने 15 से 21 फरवरी 2025 तक चंद्रपुर, कोडातराई, हमीरपुर, ढिमरापुर, तमनार, घरघोड़ा और पलगढ़ा सहित कई क्षेत्रों में औद्योगिक वाहनों की गहन जांच की।

जांच में कई वाहन बिना तारपोलिन कवर के खुले में कच्चा माल ढोते पाए गए, जिससे धूल और प्रदूषण फैलने का खतरा बना। कुछ वाहनों में 5 सेमी. फ्री बोर्ड स्पेस का अभाव था, जिससे सामग्री सड़क पर गिरने की संभावना बढ़ गई। इसके अलावा, कुछ वाहनों पर अनिवार्य नोडल अधिकारी का नाम अंकित नहीं था, जो स्पष्ट नियमों का उल्लंघन है।

सख्ती जारी रहेगी
क्षेत्रीय पर्यावरण अधिकारी अंकुर साहू ने बताया कि प्रशासन ने उद्योगों को सख्त चेतावनी दी है कि वे पर्यावरणीय मानकों का पालन करें, अन्यथा भविष्य में और कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

औद्योगिक विकास जरूरी है, लेकिन पर्यावरणीय संतुलन के साथ!


Post a Comment

Previous Post Next Post