मुंगेली:जागृति महिला जनकल्याण समिति ने मनाया अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस




छिंदवाड़ा: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 2025 के अवसर पर जागृति महिला जनकल्याण समिति द्वारा नगर की प्रतिष्ठित महिलाओं के सम्मान में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर नगर की प्रख्यात महिलाएं मंजू शर्मा, मनोरमा गुप्ता, जाहिदा बेगम की नारियल,शॉल और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।



कार्यक्रम में जागृति महिला जनकल्याण समिति की अध्यक्ष सावित्री सोनी सहित समिति के प्रमुख सदस्य— संगीता क्षत्रिय, ममता ठाकुर, सुधा राजपूत, शकुंतला राजपूत, रिंकी बनर्जी,वंदना गुलहरे, शीला जायसवाल, सारिता बाजपेयी, मेधा मिश्रा, मधु उप्पल, मंजू सोलंकी, , प्रमिला चौरसिया और कमल श्रीवास्तव मौजूद रहे।



समारोह के दौरान महिलाओं के योगदान, आत्मनिर्भरता और सशक्तिकरण पर चर्चा की गई। समिति की अध्यक्ष सावित्री सोनी ने कहा, "महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना ही समाज की सच्ची प्रगति है।"


इस अवसर पर विभिन्न वक्ताओं ने महिला सशक्तिकरण पर अपने विचार रखे और समाज में महिलाओं की भूमिका को और मजबूत करने की जरूरत पर जोर दिया। समारोह के अंत में सभी सम्मानित महिलाओं को सम्मान पत्र और स्मृति चिन्ह भेंट किए गए।

यह आयोजन महिला अधिकारों को प्रोत्साहित करने और समाज में उनके योगदान को मान्यता देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।


Post a Comment

Previous Post Next Post