मुंगेली। शहर में विकास कार्यों को गति देते हुए शिवाजी वार्ड और महाराणा प्रताप वार्ड में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। जहां सचिपुरम कॉलोनी में नागरिकों की समस्याएं सुनी गईं, वहीं मुक्तिधाम में सुविधाओं के विकास और आदर्श नगर में सीसी रोड निर्माण कार्य की शुरुआत हुई।
सचिपुरम कॉलोनी में समस्याओं पर चर्चा
शिवाजी वार्ड स्थित सचिपुरम कॉलोनी में अध्यक्ष रोहित शुक्ला ने स्थानीय नागरिकों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं। वार्डवासियों ने सड़क, नाली और बोरिंग जैसी समस्याओं को उनके समक्ष रखा। रोहित शुक्ला ने जल्द से जल्द समाधान का आश्वासन दिया, जिससे स्थानीय निवासियों में उम्मीद जगी है कि प्रशासन जल्द कार्यवाही करेगा।
मुक्तिधाम में होगी सुविधाओं में वृद्धि
इसी के साथ, शिवाजी वार्ड के मुक्तिधाम में बेहतर व्यवस्थाओं की योजना बनाई जा रही है। मुक्तिधाम में स्वच्छता, बैठने की उचित व्यवस्था, पेयजल और हरियाली बढ़ाने के लिए बगीचे के निर्माण की योजना पर चर्चा हुई। इस पहल से मुक्तिधाम को और व्यवस्थित व सुंदर बनाने की दिशा में कार्य किया जाएगा।
आदर्श नगर में हुआ सीसी रोड का भूमिपूजन
वहीं, महाराणा प्रताप वार्ड स्थित आदर्श नगर में सीसी रोड निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया गया। इस अवसर पर जिला महामंत्री संजय यादव, पार्षद प्रतिनिधि मक़बूल खान, रवि कोसले सहित पार्षदगण सूरज यादव, अजय साहू और कुलदीप पाटले उपस्थित रहे। वार्डवासियों ने इस सड़क निर्माण कार्य का स्वागत किया और इसे एक महत्वपूर्ण पहल बताया।
शहर में इन विकास कार्यों को लेकर नागरिकों में उत्साह देखा जा रहा है, और लोगों को उम्मीद है कि ये योजनाएं जल्द ही पूरी होंगी, जिससे उनके वार्डों में सुविधाओं में सुधार होगा।