एफ एल एन/टी.एल.एम. क्लब मेला: 34 विद्यालयों के बच्चों ने दिखाया हुनर

मदनपुर: शासकीय प्राथमिक शाला मदनपुर में एफ एल एन/टी.एल.एम. क्लब मेला का आयोजन बड़े उत्साह के साथ संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में चार संकुल केंद्र—दाबो, फास्टरपुर, बीजातराई एवं सेमरकोना—के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कुल 34 विद्यालयों के छात्रों और शिक्षकों ने शत-प्रतिशत उपस्थिति दर्ज कराई।

ग्राम पंचायत सरपंच ने किया स्वागत

ग्राम पंचायत बोदा के सरपंच कन्हैया सिंह बैस ने इस आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सभी प्रतिभागियों, शिक्षकों और आयोजकों का आभार जताया। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम बच्चों के बौद्धिक विकास में सहायक होते हैं।
शिक्षकों ने मेले को बताया शिक्षाप्रद

रामेश्वर प्रसाद साहू (शैक्षिक समन्वयक, दाबो) ने कहा कि यह मेला बच्चों के अध्ययन और शिक्षण की दृष्टि से अत्यंत लाभदायक रहा।

अरुण टंडन (शैक्षिक समन्वयक, बीजातराई) ने इसे बच्चों के सीखने और समझने का सराहनीय अवसर बताया।

तोरनलाल अंचल (शैक्षिक समन्वयक, फास्टरपुर) ने सभी विद्यार्थियों को उनके उत्साह और प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दीं।

प्रतियोगिताओं में बच्चों ने दिखाया दम

मेले में विभिन्न शैक्षिक एवं रचनात्मक प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिनमें विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

पूर्व माध्यमिक स्तर के विजेता:

🏆 प्रथम: अनामिका दिवाकर (दाबो)
🥈 द्वितीय: सविता मिरी (सिल्ली)
🥉 तृतीय: सुशांत दिवाकर (खैरा सेतगंगा)

प्राथमिक स्तर के विजेता:

🏆 प्रथम: राजकुमार साहू (सिपाही)
🥈 द्वितीय: मोक्ष कुमार (पंडोतरा)
🥉 तृतीय: दक्ष मानिकपुरी (सिल्ली)

टी एल एम निर्माण एवं प्रस्तुतीकरण के विजेता:

🏆 प्रथम: निधि बर्मन (राजपुर)
🥈 द्वितीय: दिलेश्वर भास्कर (सिंगारपुर)
🥉 तृतीय: अमन कुमार (दाबो)

विजेताओं को किया गया सम्मानित

कार्यक्रम में सभी विजेता छात्रों को मुख्य अतिथियों द्वारा पुरस्कार प्रदान किए गए। इसके अलावा, भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों को सांत्वना पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया।

कार्यक्रम का सफल संचालन
इस कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रदर्शन प्रधान पाठक देवेन्द्र परिहार ने किया। आयोजन को सफल बनाने में सभी शिक्षकों और संकुल केंद्रों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

इस आयोजन से बच्चों को सीखने के नए अवसर मिले, जिससे उनका आत्मविश्वास बढ़ा और उनकी प्रतिभा को मंच मिला।


Post a Comment

Previous Post Next Post