आगर नदी सौंदर्यीकरण, कन्या महाविद्यालय, कैंसर हॉस्पिटल, CCTV कैमरे सहित विकास के बड़े वादे कर विधायक मोहले और जिलाध्यक्ष दिनानाथ नें किया भाजपा का अटल विश्वास पत्र जारी

मुंगेली - भारतीय जनता पार्टी ने नगर पालिका चुनाव में अटल विश्वास पत्र के माध्यम से नगर के संदर्भ में अपना घोषणा पत्र जारी किया। विधायक पुन्नूलाल मोहले, नगर पालिका अध्यक्ष प्रत्याशी शैलेश पाठक एवं जिला भाजपा अध्यक्ष दीनानाथ केशरवानी की उपस्थिति में नगर के सौंदर्याकरण एवं विकास कार्यों का खाका तैयार करते हुए प्रमुख संकल्पों की जानकारी दी।

विधायक पुन्नूलाल मोहले ने अटल विश्वास पत्र के रूप में भाजपा शासन काल में नगर में कराए गये कार्यों एवं स्वीकृत कार्यों की जानकारी दी। साथ ही प्रदेश-भाजपा के घोषणा पत्र के साथ मुंगेली में कराए जाने वाले कार्यों की जान‌कारी दी। घोषणा पत्र में नगर की जीवनदायिनी आगर नदी को स्वच्छ करने हेतु सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) का निर्माण किया जाएगा। आगर नदी में रिवरव्यू बना कर सौंदर्गीकरण किया जाएगा, जहां पर नीचे सीवर एवं ऊपर सड़क का निर्माण किया जाएगा। रिवरव्यू की सड़क को जिला अस्पताल तक जोड़ा जाएगा एवं आगर नदी के किनारे चौपाटी के साथ

  पार्किंग की व्यवस्था भी की जाएगी। नगर पालिका क्षेत्र में सभी अवैध कॉलोनियों को वैध करेंगे एवं कॉलोनियों में सभी व्यवस्थाएं उपलब्ध करायेंगे। पड़ाव चौक, पुराना बस स्टैंड एवं बड़ा बाजार सहित नगर पालिका क्षेत्र के प्रमुख स्थानों पर व्यवस्थित पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी। एक वृहद शॉपिंग काम्प्लेक्स का निर्माण करेंगे जहां पर पार्किंग सहित 200 दुकानें बनाई जाएंगी। गोल बाजार में व्यवस्थित पार्किंग और शौचालय की व्यवस्था की जाएगी। साथ ही
सर्वसुविधायुक्त सब्जी बाजार बनाएंगे। सड़क पर अव्यवस्थित ठेला गुमटी व्यवसाय हेतु व्यवस्थित जगह उपलब्ध करायेंगे एवं 250 से अधिक गुमटी का निर्माण किया जाएगा। शहर के खेल मैदानों को खेल के लिए सुरक्षित किया जाएगा। मुंगेली के गरीब एवं मध्यम वर्गीय परिवारों का स्वयं के घर का सपना पूरा करने हेतु आस-पास के गांवों को नगर पालिका क्षेत्र में सम्मिलित कर नई आवासीय योजना लाएंगे। पड़ाव चौक से लोरमी बिलासपुर बायपास एवं बस स्टैंड से

नवागढ़ रोड में डिवाइडर निर्माण किया जाएगा। छात्राओं के लिए एक नवीन कन्या विद्यालय की स्थापना करेंगे एवं मुंगेली शहर के सभी स्कूलों का आधुनिकीकरण होगा, जिससे बेहतर शिक्षा उपलब्ध हो। बीआरसाव स्कूल से शक्ति माई चौक, बस स्टैंड से साइंस कॉलेज एवं खड़खड़‌या नाला से बायपास रोड तक फोर लेन सड़क का निर्माण कराया जाएगा। कैंसर हॉस्पिटल का निर्माण कराया जाएगा। नगर पालिका क्षेत्र की सभी प्रमुख सड़कों में इंटरलॉकिंग फुटपाथ एवं जर्जर मुख्य मागों में डामरीकरण कराया जाएगा।

नगर पालिका क्षेत्र में मुंगेली चैम्बर ऑफ कॉमर्स को बढ़ावा देने हेतु सर्व सुविधायुक्त भवन का निर्माण कराया जाएगा। सुरक्षा को बढ़ावा देने हेतु नगर पालिका क्षेत्र के सभी चौक-चौराहों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। कार्यक्रम में गिरीश शुक्ला, राजेन्द्र वैष्णव, जिला प्रभारी प्रहलाद रजक, विवके शुक्ला, द्वारिका जायसवाल, विश्व हिंदू परिषद के दिनेश सोनी, ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष राजीव श्रीवास, आनंद देवांगन, मुकेश रोहरा, कोटू दादवानी तथा जिला भाजपा मीडिया प्रभारी सुनील पाठक आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post