नव निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के सम्मान में मुस्लिम समाज द्वारा इफ्तार पार्टी का आयोजन

नगरपालिका उपाध्यक्ष जय प्रकाश मिश्रा एवं वरिष्ठ पार्षद अरविंद वैष्णव के नेतृत्व में कार्यक्रम संपन्न

[मुंगेली], [28/3/25] – मुस्लिम समाज द्वारा नव निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के सम्मान में मुस्लिम जमात खाना में भव्य इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व नगरपालिका उपाध्यक्ष पं. जय प्रकाश मिश्रा एवं वरिष्ठ पार्षद अरविंद वैष्णव ने किया।


इस अवसर पर पार्षद दल के सदस्य विजय बंजारा, सत्तू देवांगन, रोशन सोनी, निमेष देवांगन, अन्नू साहू, जितेंद्र दावड़ा, आयुष शुक्ला, सत्येंद्र परिहार, संजय चंदेल, रवि कोसले, असलम खान, एजाज खोखर और उस्मान अली उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में नगरपालिका उपाध्यक्ष जय प्रकाश मिश्रा ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए समाज में एकता, सौहार्द और भाईचारे का संदेश दिया। इस आयोजन को मुस्लिम समाज के लोगों ने सराहा और इसे सामाजिक सौहार्द का प्रतीक बताया।


Post a Comment

Previous Post Next Post