मुंगेली, 26 मार्च 2025 – जनपद पंचायत मुंगेली की जनपद सदस्य जानकी बारमते ने अपने क्षेत्र में पानी की गंभीर समस्या और शिक्षा व्यवस्था की बदहाली को लेकर प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं को प्राथमिकता देते हुए मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत मुंगेली को दो अलग-अलग ज्ञापन देकर त्वरित कार्रवाई की मांग की।
गंभीर जल संकट पर प्रशासन का ध्यान आकर्षित
पहले ज्ञापन में नागोपहरी क्रमांक 03 के ग्राम पंचायतों—विचारपुर, राजपुर, केसलीकला, भीमपुरी और नागोपहरी में पानी की गंभीर समस्या का मुद्दा उठाया गया। उन्होंने कहा कि गर्मी के मौसम में पानी की समस्या और विकराल हो जाती है, जिससे ग्रामीणों को कई किलोमीटर दूर तक पानी लेने जाना पड़ता है।
मांग:
✔ इन गांवों में तत्काल बोर खनन किया जाए।
✔ स्थायी पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था की जाए।
---
शिक्षा व्यवस्था सुधारने की पहल
दूसरे ज्ञापन में ग्राम पंचायत विचारपुर स्थित प्राथमिक/पूर्व माध्यमिक शाला के जर्जर भवन का मुद्दा उठाया गया। उन्होंने बताया कि विद्यालय भवन की हालत खतरनाक स्तर तक जर्जर हो चुकी है, जिससे विद्यार्थियों की सुरक्षा को खतरा है।
अन्य प्रमुख मांगें:
✔ विद्यालय भवन की तुरंत मरम्मत कराई जाए।
✔ ग्राम सोनपुरी में संचालित ईजीएस केंद्र के लिए पक्का भवन बनाया जाए, जहां 120 बच्चे अस्थायी भवन में पढ़ाई कर रहे हैं।
---
जनता के लिए संघर्ष जारी रहेगा: जानकी बारमते
जनपद सदस्य जानकी बारमते ने कहा,
"मैं जनता की समस्याओं को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध हूं। यदि प्रशासन जल्द समाधान नहीं करता, तो आगे भी इस मुद्दे को उठाया जाएगा।"
ग्रामीणों ने भी उनके प्रयासों की सराहना की और उम्मीद जताई कि प्रशासन जल्द ही इन समस्याओं के समाधान की दिशा में ठोस कदम उठाएगा।
📢 अधिक अपडेट के लिए जुड़े रहें!