आज सिंधी समाज द्वारा स्वतंत्रता सेनानी हेमू कालाणी का 102वां जन्मदिवस बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें समाज के कई प्रतिष्ठित व्यक्तियों ने भाग लिया।
कार्यक्रम में मोहन भोजवानी, ज्ञानचंद भोजवानी, प्रताप राय, राजेश संजय यादव, जीवन मंगलानी, जितेंद्र दावड़ा, संजू लखवानी, डुग्गू लक्ष्मण जेठानी, गगन दास भोजवानी, राम तलरेजा, हरीश दरडा, विक्की आर्य, रामचंद्र दावड़ा, सोंटी लखवानी और इंद्रजीत समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
सभी वक्ताओं ने हेमू कालाणी के बलिदान और देशप्रेम को याद किया। उन्होंने युवाओं से प्रेरणा लेने और देश की सेवा में योगदान देने का आह्वान किया। कार्यक्रम के दौरान हेमू कालाणी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए गए और देशभक्ति गीतों की गूंज से माहौल भावनात्मक हो गया।
समारोह के अंत में समाज के लोगों ने एकता और राष्ट्रीयता की शपथ ली। इस अवसर पर देश के लिए शहीद हुए वीरों को भी श्रद्धांजलि दी गई।