लोरमी | मुंगेली जिला |
ग्राम कोसावाड़ी, थाना लोरमी की 7 वर्षीय मासूम बालिका पिछले 5 दिनों से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता है। इस मामले में पुलिस द्वारा अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं किए जाने से आक्रोशित जिला कांग्रेस कमेटी मुंगेली ने राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन सौंपा है।
घनश्याम वर्मा के नेतृत्व में मिला प्रतिनिधिमंडल
जिला कांग्रेस अध्यक्ष घनश्याम वर्मा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने लापता बालिका के परिजनों से गांव जाकर मुलाकात की। परिजनों ने बताया कि घटना के 5 दिन बीत जाने के बाद भी प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है, जिससे परिवार भयभीत और असहाय महसूस कर रहा है।
ज्ञापन सौंपकर रखी ये तीन प्रमुख मांगें:
1. बालिका की त्वरित तलाश हेतु विशेष जांच दल (SIT) का गठन
2. जांच की निगरानी उच्चस्तरीय अधिकारी द्वारा कराई जाए
3. पीड़ित परिवार को तत्काल सहायता व सुरक्षा प्रदान की जाए
घनश्याम वर्मा का बड़ा बयान:
घनश्याम वर्मा ने प्रदेश की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा,
"जब प्रदेश के डिप्टी सीएम और केंद्रीय मंत्री का क्षेत्र ही सुरक्षित नहीं है, तो राज्य की आम जनता की सुरक्षा की क्या गारंटी है?"
प्रतिनिधिमंडल में शामिल नेता:
थानेश्वर साहू, संजीत बनर्जी, स्वतंत्र मिश्रा, नरेश पाटले,अभिलाष सिंह, मनीष त्रिपाठी, लखन कश्यप, विद्यानंद चंद्राकर, अरुण कुलमित्र, लक्ष्मी जायसवाल, अभिलाष जायसवाल, लल्ला ठाकुर, कृष्ण कुमार सोनी एवं नवनीत शुक्ला शामिल रहे।
कांग्रेस की चेतावनी:
कांग्रेस प्रतिनिधियों ने स्पष्ट रूप से कहा है कि यदि शीघ्र आवश्यक कार्रवाई नहीं की गई, तो पार्टी जनहित में उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी।