✦✦✦ पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में कैंडल मार्च ✦✦✦⭐ 'स्टार्स ऑफ टुमॉरो वेलफेयर सोसायटी' ने दी शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि ⭐




📍 मुंगेली। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले के विरोध में ✨ स्टार्स ऑफ टुमॉरो वेलफेयर सोसायटी ✨ द्वारा एक विशाल कैंडल मार्च का आयोजन किया गया। यह शांतिपूर्ण मार्च 🚶‍♂️🚶‍♀️ महाराणा प्रताप चौक से प्रारंभ होकर सवर्ण स्तंभ, पुराना बस स्टैंड तक निकाला गया, जहाँ सैकड़ों नागरिकों ने एकत्र होकर मोमबत्तियाँ जलाकर ✨ शहीदों को श्रद्धांजलि ✨ अर्पित की।

🕊️ संस्था के संयोजक रामपाल सिंह ने कहा –
🗣️ "यह हमला मानवता के विरुद्ध एक निंदनीय कृत्य है। हमें एकजुट होकर शांति, एकता और सौहार्द का संदेश देना चाहिए।"

🫡 संस्था के अध्यक्ष महावीर सिंह ने कहा –
🌟 "कैंडल मार्च के माध्यम से समाज ने आतंकवाद के प्रति विरोध और मानवता के समर्थन में अपनी आवाज बुलंद की है।"

सह-संयोजक रामशरण यादव ने भारत सरकार से अपील की –
📢 "हम सभी को अन्याय के विरुद्ध एकजुट होकर कठोर कदमों का समर्थन करना चाहिए।"

🔆 इस अवसर पर उपस्थित प्रमुख नागरिकगण:
विभा मसीह (समाज सेविका)
रणजीत सिंह (पूर्व सरपंच संघ जिला अध्यक्ष)
संतोष सोनी, हेमंत वैष्णव, विनोद यादव (सचिव), धनराज परिहार (कोषाध्यक्ष)
दिनेश गोयल, सतपाल मक्कड़, गोखलेश सिंह, विकास जैन, दीपक जैन, श्रेणिक पारेख, आशीष सोनी, अनीश जैन
नीलेश केशरवानी, गिरीश सुथार, रणवीर सिंह, अनुराग सिंह, कोमल चौबे, सुनील वाधवानी, रघुराज सिंह
नागेश साहू, पप्पू शर्मा, राहुल मल्लाह, पवन यादव, श्रेयांश बैद, वैभव ताम्रकार, चित्रकान्त सिंह
रवि साहू, आर्या सिंह, दिलबाग सिंह, श्रीओम सिंह, धीरज लोढ़ा, सुरेश यादव, अमित साहू, देवेंद्र सिंह, परमेश्वर देवांगन
...तथा नगर के अनेक जागरूक एवं संवेदनशील नागरिकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

🕯️ सभी ने मोमबत्तियाँ जलाकर शहीदों की आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना की
और
🛡️ आतंकवाद के खिलाफ समाज की एकजुटता का परिचय दिया।

✍️ "शांति ✦ एकता ✦ मानवता" के पक्ष में हम सभी एक हैं!
– स्टार्स ऑफ टुमॉरो वेलफेयर सोसायटी

Post a Comment

Previous Post Next Post