पथरिया। नगर पंचायत पथरिया में प्रशासनिक अनियमितताओं और बढ़ते बिजली बिलों को लेकर अब युवा कांग्रेस उग्र आंदोलन करने के लिए तैयार है। जानकारी के अनुसार युवा कांग्रेस पथरिया एवं मुंगेली जिला युवा कांग्रेस द्वारा कल गुरुवार, 06 नवंबर को एसडीएम कार्यालय का घेराव किया जाएगा।
युवा कांग्रेस पदाधिकारियों ने आरोप लगाया है कि सुशासन तिहार के नाम पर खर्च किए गए राशि में बड़े पैमाने पर गबन किया गया है। साथ ही प्रदेश में बिजली बिलों में बेतहाशा बढ़ोतरी ने आम जनता की कमर तोड़ दी है।
इसके अतिरिक्त सबसे गंभीर आरोप यह है कि पथरिया क्षेत्र के एक शासकीय स्कूल के परिसर में शराब माफियाओं द्वारा शराब बनाने की सामग्री पकड़ी गई, लेकिन अब तक किसी जिम्मेदार व्यक्ति पर कार्रवाई नहीं हुई।
युवा कांग्रेस का कहना है कि “स्कूल बच्चों की शिक्षा का स्थान है, शराब माफियाओं का अड्डा नहीं!”
इस मामले को लेकर युवा कांग्रेस ने प्रशासन की चुप्पी और लापरवाही पर सवाल उठाए हैं।
“अब जवाब देना पड़ेगा — जनता जाग चुकी है”
युवा कांग्रेस ने चेतावनी देते हुए कहा है —
“भ्रष्टाचार, माफियागिरी और जनता की जेब पर बिजली के नाम पर डाका — तीनों का एक साथ हिसाब होगा। अब चुप रहने का समय नहीं, संघर्ष का समय है।”