मुंगेली - जैन समाज की धर्मनिष्ठ सुश्राविका श्रीमती रूखमणी देवी लूनिया (धर्म सहायिका श्री शांतिलाल लूनिया) का शुक्रवार, 13 दिसंबर 2024 को निधन हो गया था,उनका उठावना एवं शांति मिलन कार्यक्रम सोमवार, 16 दिसंबर 2024 को निम्न प्रकार आयोजित किया जाएगा:
उठावना:
सुबह 10 बजे, निवास स्थान से मंदिर जी तक।
शांति मिलन:
दोपहर 11:30 बजे,
स्थान: आर.के. पैलेस, पंडरिया रोड, मुंगेली।
शोकाकुल परिवार:
लूनिया परिवार (मुंगेली व रायपुर)
बंगानी परिवार (पंडरिया)।
परिवारजनों ने समाज व शुभचिंतकों से समय पर उपस्थित होकर श्रद्धांजलि देने का अनुरोध किया है।