मुंगेली विधानसभा के ग्राम घोरपुरा मातर मड़ाई में शामिल हुए संजय यादव

 
मुंगेली विधानसभा ग्राम घोरपुरा जिला मुंगेली यादव समाज द्वारा मातर मड़ई का भव्य आयोजन सफल रहा। संजय यादव ने कहा हमारी संस्कृति धरोहर यादव समाज की पहचान । इसे हमें आगे भी इस परंपरा को बचाए रखना है यादव समाज हमेशा गौ सेवक के नाम से जाने जाते हैं गौ माता जो पूरे विश्व की पूजनीय एवं जीवन तारिणी मानी जाती है यादव समाज हमेशा सभी वर्गों को साथ लेकर चलने वाला समाज के नाम से जाने जाता है इस महोत्सव जिसमें मुख्य अतिथि माननीय पुन्नुलाल मोहले जी पू्र्व खाद्य मंत्री व विधायक मुंगेली धनीराम यादव मुंगेली अध्यक्ष पाच राज यादव महा समीति संजय यादव जी मुंगेली उपाध्यक्ष पाच राज यादव महा समीति रामकुमार यादव जी जनपद सदस्य श्रीमती उर्मिला यादव जी पू्र्व जिला पंचायत सदस्य अशोक यादव जी अधिंयारखोर अध्यक्ष राजनीति कमेटी पाच राज टेकलाल यादव जी धोघट्टी संगठन मंत्री पाच राज यादव महा समीति राम यादव जी मुंगेली देवी शंकर यादव जी उमरिया गौटेया नवागढ़ राज प्रेमलाल यादव जी मुंगेली देवान नवागढ़ राज सुरज यादव जी संयोजक यादव समाज नवागढ़ राज महेन्द्र यादव जी रामगढ़ अध्यक्ष यादव समाज नवागढ़ राज रमेश यादव जी जमहा संजय यादव जी लोहडिया उपाध्यक्ष यादव समाज नवागढ़ राज घनश्याम यादव जी कोषाध्यक्ष सर्व यादव समाज तहसील मुंगेली। इसी कार्यक्रम में मातर मड़ई में नृत्यक दल दस टीम आये थे बहुत ही शानदार प्रस्तुति । सबसे प्रथम भगवान् श्री कृष्ण के प्रतिमा में श्रीफल माल्यार्पण करते हुए माननीय पुन्नुलाल मोहले जी विधायक मुंगेली धनीराम यादव जी मुंगेली अध्यक्ष पाच राज यादव महा समीति संजय यादव जी उपाध्यक्ष पाच राज यादव महा समीति । मोहले जी ने अपने उदबोधन में घोषणा करते हुए यादव समाज सामुदायिक भवन के लिए दो लाख एवं साथ में आयोजन समिति को पच्चीस हजार देने की घोषणा कि साथ में सप्ताह में प्रत्येक रविवार को बाजार भराने का अनुशंसा की। कार्यक्रम को सफल बनाने में संतोंष यादव सुरज यादव जल्ला यादव संजय यादव कोहडिया आदि साथ में समस्त यादव समाज ग्राम घोरपुरा रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post