बिलासपुर (छत्तीसगढ़): छत्तीसगढ़ पुलिस भर्ती प्रक्रिया में गड़बड़ी के गंभीर आरोप लगाए गए हैं। अभ्यर्थियों ने पुलिस महानिरीक्षक और पुलिस अधीक्षक बिलासपुर को शिकायत पत्र सौंपकर फिजिकल टेस्ट के अंकों में हेराफेरी का मुद्दा उठाया है और इस पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
शिकायत में आरोप है कि कुछ अभ्यर्थियों के कम अंकों को जानबूझकर बढ़ाया गया, जिससे कई योग्य उम्मीदवारों के साथ अन्याय हुआ। राजनांदगांव जिले में 3000 से अधिक छात्रों के अंकों में अनियमितता की शिकायत सामने आई है। वहीं, बिलासपुर में भी यह आरोप लगाया गया है कि पैसे लेकर कुछ अभ्यर्थियों को फायदा पहुंचाया गया।
भर्ती प्रक्रिया में गड़बड़ी का मामला तब और गहराया जब 24 दिसंबर को पुलिस ने तकनीकी टीम की मदद से एक महिला अभ्यर्थी को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया।
शिकायतकर्ताओं ने कहा कि ऐसी अनियमितताएं मेहनती और योग्य अभ्यर्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हैं। उन्होंने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और रिश्वत के आधार पर शामिल अभ्यर्थियों को भर्ती प्रक्रिया से बाहर करने की मांग की है।
अभ्यर्थियों ने निष्पक्ष और पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया की अपील की है ताकि हर योग्य उम्मीदवार को उसका हक मिल सके और भविष्य में इस प्रकार की गड़बड़ियों पर रोक लगाई जा सके।