हिट एंड रन मुआवजा योजना 2022 पर बैठक आयोजित, पीड़ितों को क्षतिपूर्ति प्रक्रिया पर चर्चा


मुंगेली, 22 फरवरी: सुप्रीम कोर्ट के आदेश एवं सालसा के निर्देशानुसार जिला न्यायालय परिसर मुंगेली में हिट एंड रन मुआवजा योजना 2022 के संबंध में बैठक आयोजित की गई। बैठक में अज्ञात वाहनों द्वारा हुई सड़क दुर्घटनाओं के पीड़ितों को मुआवजा देने की प्रक्रिया सुनिश्चित करने पर विचार-विमर्श किया गया।

प्रमुख अधिकारी रहे उपस्थित
बैठक में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं संयोजक श्रीमती कंचन लता आचला, अतिरिक्त कलेक्टर एवं दावा जांच अधिकारी श्रीमती निष्ठा पांडेय, डीएसपी मुंगेली सहित अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।

मुआवजा प्रक्रिया पर हुई चर्चा
इस दौरान हिट एंड रन मामलों में क्षतिपूर्ति आवेदन प्रक्रिया, दुर्घटना में हुई मृत्यु या गंभीर चोटों के लिए मुआवजा निर्धारण तथा आवश्यक दस्तावेजों की तैयारी कर उन्हें एसडीएम के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया पर चर्चा हुई।

पीड़ितों को शीघ्र मुआवजा दिलाने पर जोर
बैठक में पुलिस और परिवहन विभाग को निर्देशित किया गया कि वे आवश्यक दस्तावेज शीघ्र तैयार कर संबंधित प्राधिकरण को उपलब्ध कराएं, जिससे पीड़ितों को जल्द से जल्द मुआवजा दिया जा सके।

Post a Comment

Previous Post Next Post