नेशनल लोक अदालत की सफलता हेतु बैठक आयोजित, अधिक से अधिक मामलों के निराकरण पर जोर

मुंगेली, 22 फरवरी: आगामी 08 मार्च 2025 को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत को सफल बनाने के लिए जिला न्यायालय परिसर मुंगेली में आवश्यक बैठक आयोजित की गई। बैठक का उद्देश्य अधिक से अधिक राजस्व मामलों का समाधान सुनिश्चित करना और लोक अदालत की तैयारियों की समीक्षा करना था।

बैठक में रहे वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित
बैठक में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश चन्द्र कुमार अजगल्ले, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती रेशमा बैरागी पटेल, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्रीमती कंचन लता आचला, अतिरिक्त कलेक्टर श्रीमती निष्ठा पांडेय, पुलिस विभाग के अधिकारी तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

लोक अदालत की तैयारियों पर चर्चा
प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री अजगल्ले ने प्रशासन से समन्वय बनाकर अधिक से अधिक राजस्व मामलों के निपटारे की रणनीति पर जोर दिया। लोक अदालत की आवश्यक व्यवस्थाओं, प्रचार-प्रसार और नागरिकों को न्याय दिलाने की प्रक्रिया को सुचारु रूप से संचालित करने के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

प्रचार-प्रसार पर विशेष ध्यान
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि लोक अदालत की जानकारी अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा, ताकि आमजन इसका अधिक लाभ उठा सकें।


Post a Comment

Previous Post Next Post