त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन: पथरिया जनपद में 23 फरवरी को होगा मतदान, तैयारियां पूरी


मतदान दलों को सामग्री वितरण, अधिकारियों ने दिखाई हरी झंडी

मुंगेली, 22 फरवरी 2025: त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 के तृतीय चरण में 23 फरवरी को पथरिया जनपद पंचायत क्षेत्र में मतदान होगा। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदान प्रक्रिया को सुचारु और निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

सुविधाओं और सुरक्षा के व्यापक इंतजाम
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल देव के निर्देशानुसार मतदान केंद्रों पर पेयजल, छाया, बिजली और सुरक्षा जैसी बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित की गई हैं। वहीं, पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के निर्देशन में मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। उन्होंने मतदाताओं से निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की है। मतदान प्रक्रिया सुबह 7:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक चलेगी, जिसके बाद मतगणना की जाएगी।

मतदान दल रवाना, अधिकारियों ने दिए आवश्यक निर्देश
शांतिपूर्ण निर्वाचन सुनिश्चित करने के लिए आज मंगल भवन, पथरिया में मतदान दलों को आवश्यक सामग्री का वितरण किया गया। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक श्री रामप्रसाद चौहान ने मतदान दलों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री प्रभाकर पांडेय, अपर कलेक्टर श्रीमती निष्ठा पांडेय तिवारी, पथरिया एसडीएम  बी.आर. ठाकुर सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। अधिकारियों ने मतदान दलों को शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए शुभकामनाएं दीं और हरी झंडी दिखाकर मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया।

297 मतदान केंद्र, 138709 मतदाता करेंगे मतदान
पथरिया जनपद पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत कुल 96 ग्राम पंचायतों में 297 मतदान केंद्र बनाए गए हैं और मतदान दलों के सुगम आवागमन के लिए 82 रूट तय किए गए हैं। मतदान की प्रक्रिया को सुचारु रूप से संपन्न कराने के लिए सेक्टर ऑफिसर लगातार निगरानी करेंगे। इस चुनाव में कुल 1,38,709 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिनमें 70,162 पुरुष, 68,542 महिला और 5 तृतीय लिंग मतदाता शामिल हैं।

विभिन्न पदों के लिए प्रत्याशियों के बीच मुकाबला
पथरिया जनपद पंचायत क्षेत्र में जिला पंचायत की 3 सीटों के लिए 20 प्रत्याशी, जनपद सदस्य की 25 सीटों के लिए 129 प्रत्याशी, सरपंच की 92 सीटों के लिए 443 प्रत्याशी और पंच की 881 सीटों के लिए 2107 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।

पहचान पत्र अनिवार्य, ये दस्तावेज होंगे मान्य
मतदाता अपनी पहचान सिद्ध करने के लिए मतदाता पहचान पत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड या छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा तैयार एसईसीईआर सॉफ्टवेयर से ऑनलाइन जेनरेटेड मतदाता पहचान पर्ची में से किसी भी एक दस्तावेज को प्रस्तुत कर मतदान कर सकते हैं।

लोकतंत्र के इस पर्व में भाग लें: कलेक्टर
कलेक्टर श्री राहुल देव ने सभी मतदाताओं से अपील की है कि वे लोकतंत्र के इस महापर्व में अधिक से अधिक संख्या में भाग लें और अपने मताधिकार का प्रयोग कर स्वच्छ और मजबूत लोकतंत्र के निर्माण में योगदान दें।


Post a Comment

Previous Post Next Post